​ कैसी होती है गुड़िय?

546932223935572.jpg
Source-w-dog.net
आसमान में तारो जैसी होती ह गुड़िया
समंदर में लेहरो जैसे होती है गुड़िया
और लोग पूछते है?  कैसी होती है गुड़िय?
 
मोमबत्ती की लौ जैसी होती है गुड़िया
गुलाब की पंखुरी जैसी होती है गुड़िया
और लोग पूछते है?  कैसी होती है गुड़िय?
 
सूरज की किरण जैसी होती है गुड़िया
आंधी की रफ़्तार  जैसी होती है गुड़िया
और लोग पूछते है?  कैसी होती है गुड़िय?
हर माँ बाप की जान होती  है गुड़िया
हर परिवार की शान होती होती है गुड़िया
और लोग पूछते है?  कैसी होती है गुड़िय?  कैसी होती है गुड़िय?
Written By: Image result for copyright symbol pngPriya Sharma

काश!!!!

Untitled.jpg
Image Courtesy: Saatchi Art.com

 

काश मैं उन लहरों  की तरह होती

जो लोगों को शांत रहना सीखा पाती!!

काश मैं उन सितारों की तरह होती

जो लोगों को चमकना सीखा पाती !!

काश मैं उन पहाड़ों की तरह होती

जो लोगों को अटल रहना सिखाती पाती !!

काश मैं उन ख्वाबों की तरह होती

जो लोगों को खुद पर विश्वास करना सीखा पाती  !!

काश मैं उन फूलों की तरह होती

जो लोगों को महकना सिखा पाती !!

काश मैं उन कश्तियों की तरह होती

जो लोगों को तूफ़ान में संभालना सीखा पाती !!

काश मैं उन परछाइयों की तरह होती

जो लोगों को साथ रहना सीखा पाती !!

काश मैं उन नदियों की तरह होती

जो लोगों को अपना रास्ता खुद बनाना सीखा पाती !!

Written By: Image result for copyright symbol pngPriya Sharma